ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब, कहा – दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं रुकवाया ऑपरेशन सिंदूर

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जारी है। मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था। हमने पहले दिन से ही कहा था कि हमारी कार्रवाई कोई उग्र कार्रवाई नहीं थी। दुनिया के किसी भी नेता ने हमसे ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था।
पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं सुरक्षा बलों के साथ बैठक में व्यस्त था। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यही इरादा है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
भारत ने तीन बिंदुओं पर निर्णय ले लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने तीन बिंदुओं पर निर्णय ले लिया है।
पहला- यदि भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे।
दूसरा- अब कोई परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं करेगा।
तीसरा- हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकारों और आतंकवाद के मास्टरमाइंड को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं।
सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई वहां तक पहुंच सकता है। बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया गया है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है। भारत ने साबित कर दिया है कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है। उसने पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया है। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और आज की तारीख में उनके कई एयरबेस ICU में हैं। यह तकनीक आधारित युद्ध का युग है।
भारत ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी
पीएम ने कहा कि अगर हमने पिछले 10 सालों में की गई तैयारियों को पूरा नहीं किया होता, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि तकनीक के इस युग में हमें कितना नुकसान हो सकता था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना। भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी।