देश दुनियाTrending Now

PM Modi-Xi Jinping Talk: पीएम मोदी और शी चिनफिंग के बीच बातचीत शुरू , दोनों के बीच 2019 के बाद पहली द्विपक्षीय बैठक हुई

PM Modi-Xi Jinping Talk: कजान। रूस के कजान में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In BRICS) और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग(China President Xi Jinping) ने आज रूस में 2019 के बाद पहली द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी और शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। यह वार्ता कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर हुई सफलता से 72 घंटे से भी कम समय में हुई, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोनों देश के बीच संबंधों में सुधार हो रहा है।

PM Modi-Xi Jinping Talk: बता दें कि चीन ने भी मंगलवार को इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत के साथ लगे वास्तविक नियंत्रण रेखा (पूर्वी लद्दाख के इलाके में) पर चार वर्षों से जारी विवाद के निपटारे के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौता हो गया है। चीन ने यह भी कहा है कि वह इस समझौते को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा। भारत की तरफ से एक दिन पहले ही इसकी घोषणा की गई थी।

PM Modi-Xi Jinping Talk: गश्त व्यवस्था में सफलता गलवान घाटी में हुई झड़प के चार साल बाद आई है और यह उस क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में एक कदम है, जहां दोनों देशों ने हजारों सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया था। बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर आम सहमति बनने के बाद भारत-चीन संबंधों में आए सुधार को रेखांकित किया गया।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: