Trending Nowदेश दुनिया

कुछ ही देर में पीएम मोदी करेंगे ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ का उद्घाटन, साथ ही एक सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 सितंबर को पूर्वाह्न् साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो दिवसीय केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन अहमदाबाद में साइंस सिटी में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है और इसका उद्देश्य राज्य सरकारों के साथ सहयोग और समन्वय के साथ देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।

तनोट मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे शाह

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्‍थान दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। आज शनिवार को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है। शनिवार को शाह तनोट मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: