
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन यानि आज भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस बार वे आम सभा नहीं धार्मिक भेंट के लिए आ रहे हैं। मोदी सुबह विशेष विमान से रायपुर आ कर हेलीकाप्टर से सुबह 10:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। जहां वे प्रग्यागिरी में आचार्य विद्या सागर से भेंट करेंगे । और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर सुबह 11:15 पर डोगरगढ़ से मध्य प्रदेश के सिवनी के लिये रवाना होंगे।
सूत्रों के मुताबिक वे डोंगरगढ में प्रज्ञागिरी, मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा आसाम के मुख्यमंत्री हेंमन्ता बिस्वा भी नरेन्द्र मोदी के साथ डोंगरगढ पहुंच सकते हैं और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उनका रोड शो डोंगरगढ शहर में आयोजित होने की खबर भी निकलकर सामने आ रही है।