PM MODI ON SCO SUMMIT : उज्बेकिस्तान की अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी, पढ़ें यहां

PM Modi ON SCO SUMMIT: Prime Minister Narendra Modi issued a statement before his visit to Uzbekistan, read here
डेस्क। उज्बेकिस्तान की अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी किया है. पीएमओ की ओर से जारी इस बयान में पीएम ने कहा कि मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर समरकंद का दौरा करूंगा. एससीओ सम्मेलन में चीन, पाकिस्तान और रूस के राष्ट्राध्यक्ष भी शिरकत कर रहें हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ शिखर सम्मेलन में, ग्रुप के भीतर सामयिक मुद्दों, विस्तार और सहयोग को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने की आशा करता हूं. उज़्बेक अध्यक्षता के तहत व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए कई निर्णय लिए जाने की संभावना है.
पीएम ने कहा कि मैं समरकंद में राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं. मैं 2018 में उनकी भारत यात्रा को याद करता हूं. उन्होंने 2019 में वाइब्रेंट गुजरात समिट में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भी शिरकत की. इसके अलावा, मैं शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करूंगा.
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पीएम मोदी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए 15-16 सितंबर को समरकंद में होंगे. एसीओ के संस्थापक सदस्य देशों में रूस, ताजिकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान हैं. भारत और पाकिस्तान इसके पूर्णकालिक सदस्यों के रूप में 2017 में शामिल हुए थे.
पीएम की यात्रा को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) 2017 में इसके पूर्ण सदस्य बनने के बाद से हर साल एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. 2020-2021 के शिखर सम्मेलनों में पीएम ने वर्चुअली भाग लिया था.