Trending Nowदेश दुनिया

Ukraine Crisis पर राष्ट्रपति कोविंद से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन-रूस युद्ध पर भारत की प्रतिक्रिया सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी।

पीएम मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन की स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसके दौरान यह निर्णय लिया गया कि चार केंद्रीय मंत्री युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अभियान का समन्वय करने के लिए भारत के विशेष दूतों के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

चार मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

हरदीप पुरी हंगरी में होंगे जबकि वीके सिंह पोलैंड में निकासी अभियान की देखरेख करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा से निकासी के प्रयासों का ध्यान रखेंगे, जबकि किरेन रिजिजू उन भारतीयों की निकासी का प्रबंधन करने के लिए स्लोवाकिया में होंगे, जो भूमि सीमाओं के माध्यम से यूक्रेन से आए हैं

पीएम मोदी की बैठक में ये मंत्री थे मौजूद

सोमवार को पीएम मोदी की बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वी के सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य शीर्ष अफसर मौजूद थे।

182 भारतीयों नागरिकों को लेकर विमान पहुंचा भारत

मंगलवार की सुबह ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को निकाला जा रहा है। एयर इंडिया 182 भारतीय नागरिकों को लेकर भारत पहुंचा। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। भारत सरकार वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों में समन्वय कर रही है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: