Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

PM MODI KUWAIT VISIT : पीएम मोदी कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा के लिए हुए रवाना

PM MODI KUWAIT VISIT: PM Modi leaves for 2-day visit to Kuwait

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 दिसंबर को कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी आद और कल, दो दिनों के लिए कुवैत में रहेंगे। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा गए हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत गई थी। 2009 में भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कुवैत का दौरा किया था। पीएम मोदी ने अपने कुवैत दौरे से पहले कहा कि ये यात्रा भारत और कुवैत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगा।

कुवैत यात्रा को लेकर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? –

कुवैत रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स (ट्विटर का बदला हुआ नाम) पर कहा,

“आज और कल मैं कुवैत का दौरा करूंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।”

पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत भारतीय श्रम शिविर के दौरे से करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य देश में कार्यरत भारतीय श्रम शक्ति के साथ एकजुटता प्रदर्शित करना है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री अमीर और क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा, “यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है और इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है।”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: