Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

PM MODI INDIA EXPO MART : पीएम मोदी ने किया वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का उद्घाटन, 48 वर्षों बाद भारत में हो रहा आयोजन, देखें LIVE

PM Modi INDIA EXPO MART: PM Modi inaugurates World Dairy Summit-2022, event being held in India after 48 years, watch LIVE

नोएडा। 48 वर्षों बाद भारत में हो रहे वर्ल्ड डेयरी समिट ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हो रहा है। इस समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपला भी मौजूद रहे।

इंडिया एक्स्पो सेंटर के 11 हॉल में डेयरी उद्योग से जुड़े कई विश्वस्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं। अलग-अलग हॉल के नाम भी गायों की विभिन्न प्रजातियों के नाम पर रखे गए हैं। इनमें गीर, साहिवाल और मुर्रा आदि प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री जिस हॉल में डेयरी उद्योग महाकुंभ को संबोधित करेंगे, उसका नाम गीर हॉल है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं, इस लिहाज से एसपीजी ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही 3 हजार से अधिक पुलिस, पैरामिलिट्री, पीएसी के जवान लगाए गए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने आज नोएडा में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है। ऐसे में बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्‍लान अवश्य देख लें।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई जगह किया गया है रूट डायवर्जन –

वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर एक इंडियन आयल गोलचक्कर से रजनीगंधा, सेक्टर-37 होकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। नोएडा से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही डीएनडी से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा से सेक्टर-37 की तरफ भेजा जाएगा। एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को भी सेक्टर-37 के रास्ते गंतव्य को ओर भेजा जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर चलता रहेगा ट्रैफिक –

वहीं परी चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अल्फा कमर्शल बेल्ट और पी थ्री सेक्टर होकर चिल्ला व डीएनडी की तरफ भेजा जाएगा। जाम से बचने के लिए  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से ट्रैफिक का जारी रहेगा। जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो पॉइंट से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर गंतव्य तक जा सकेगा। वीआइपी वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इस दौरान रास्तों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: