chhattisagrhTrending Now

PM Modi In Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे PM मोदी… संगम में लगाई डुबकी; सीएम योगी भी साथ में मौजूद

PM Modi In Mahakumbh: महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई। संगम में स्नान ध्यान और पूजा आरती के बाद प्रधानमंत्री विशेष मोटर बोट से मेला क्षेत्र से निकल गए हैं। पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने गंगा पूजा कर देश की कुशलता की कामना की। वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों सहित कुल 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना किए थे। वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी आए थे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: