PM MODI FIRST REACTION : बिहार में एनडीए की सुनामी, जानें PM का पहला रिएक्शन …

Date:

PM MODI FIRST REACTION : NDA’s tsunami in Bihar, know PM’s first reaction…

रायपुर डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों और जीत के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक जनादेश को विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत बताया। उन्होंने बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने 2025 के चुनाव में एनडीए को अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है।

पीएम ने कहा “यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्पों पर काम करने की शक्ति देता है।”

एनडीए के सभी सहयोगियों को पीएम मोदी की बधाई –

पीएम मोदी ने एनडीए के सभी दलों को बधाई दी और कहा कि गठबंधन ने राज्य में चौतरफा विकास किया है। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को जीत की शुभकामनाएं दीं।

“जनता ने विकास के एजेंडे को चुना” पीएम मोदी –

पीएम ने कहा कि जनता ने ट्रैक रिकॉर्ड और विकास के विजन पर भरोसा जताया है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के बीच जाकर विकास का एजेंडा रखा और विपक्ष के झूठों का मजबूती से जवाब दिया।

बिहार के लिए और तेज गति से काम करने का भरोसा –

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्कृति और नई पहचान के लिए और मजबूत कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को बेहतर अवसर देने का आश्वासन भी दिया।

एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर नवीनतम रुझानों में एनडीए 202 सीटों पर आगे है।

बीजेपी – 91

जेडीयू – 83

एलजेपी (आर) – 19

हम – 5

आरएलएम – 4

एनडीए राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखाई दे रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...