PM MODI CG VISIT : New Raipur ready to welcome PM Modi, Rajyotsav venue lit up…
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को नया रायपुर (अटल नगर) में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव (राज्योत्सव) का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति शिखर – एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन करवा चुके बच्चों से भी मुलाकात करेंगे।
अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने आज नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली और संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
राज्योत्सव स्थल पर तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। दर्शकों के लिए कुर्सियों, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जा रही है। 20 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल, आईसीयू, 25 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती भी की जाएगी।
राज्योत्सव स्थल के दोनों ओर 20-20 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विभागीय प्रदर्शनी में शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की झलक देखने को मिलेगी। वहीं डिजिटल प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।