PM MODI BILASPUR VISIT : Ghibli फोटो में सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में किया स्वागत

PM MODI BILASPUR VISIT : In Ghibli photo, CM Vishnudev Sai welcomed PM Modi in Chhattisgarh
रायपुर। PM MODI BILASPUR VISIT छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य में आगमन पर उनकी एक Ghibli फोटो साझा करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “Welcome to Chhattisgarh Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji.”
Welcome to Chhattisgarh Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. @narendramodi #बिलासपुर_बोले_मोदी_मोदी#ModiAtCGVikasParab pic.twitter.com/6mHHE4az2X
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 30, 2025
PM MODI BILASPUR VISIT प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उनके इस दौरे के तहत कई विकास योजनाओं की घोषणा और समीक्षा की संभावना है। सोशल मीडिया पर #बिलासपुर_बोले_मोदी और #ModiAtCGVikasParab जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
PM MODI BILASPUR VISIT प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। बिलासपुर में उनके कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को लेकर अहम घोषणाएं कर सकते हैं।