PM MODI : चुनाव के नतीजों से पहले पीएम मोदी करेंगे कन्याकुमारी में ध्यान, जानें क्यों प्रसिद्ध है यह तीर्थ स्थान

Date:

PM MODI: Before the election results, PM Modi will meditate in Kanyakumari, know why this pilgrimage place is famous.

लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी जाएंगे और विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे। 30 मई की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। स्वामी विवेकानंदजी ने यहां तीन दिन तक ध्यान लगाया और एक विकसित भारत का सपना देखा था। साल 2019 के चुनाव केअंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ और 2014 में शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था।

आइए जानते हैं इस जगह का महत्व…

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार अभियान के अंतिम दिन 30 मई दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जाएंगे और विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे। पीएम रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक दिन रात ध्यान (मेडिटेशन) करेंगे। इसी जगह पर स्वामी विवेकानंदजी ने तीन दिन तक ध्यान किया था और एक विकसित भारत का सपना देखा था। पिछले लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी ध्यान के लिए भगवान शिव की शरण में केदारनाथ पहुंचे थे और इस बार माता पार्वती की शरण में कन्याकुमारी जा रहे हैं, जो विजय की देवी भी हैं। आइए जानते हैं आखिर यह तीर्थ स्थल क्यों प्रसिद्ध है…

विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हैं पीएम मोदी –

पीएम मोदी का स्वामी विवेकानंद से हमेशा लगाव रहा है और वह उनके विचारों से प्रेरणा लेते रहते हैं। मोदी कई बार विभिन्न मंचों से चर्चा करते रहे हैं कि कैसे विवेकानंद ने पश्चिमी दुनिया को अद्वैतवाद समझाया और समाज की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसलिए पीएम मोदी विवेकानंद मेमोरियल पर ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे। सालों पहले इसी चट्टान पर स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक ध्यान कर विकसित भारत का दर्शन देखा था।

विवेकानंदजी ने तीन दिन किया था ध्यान –

इसी चट्टान का स्वामी विवेकानंद के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा था। लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, क्योंकि उनको वहां बोध या ज्ञान प्राप्त हुआ था, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानंद के जीवन में भी वैसा ही खास स्थान रखता है क्योंकि यहां उन्होने विकसित भारत का सपना देखा था। स्वामी विवेकानंद देश भर में घूमने के बाद यहां पर 24 दिसंबर 1892 में पहुंचे थे और तीन दिनों तक यानी 25 से 27 दिसंबर तक इसी चट्टान पर ध्यान किया था। यहां पर उनकी आदमकद मूर्ति भी है।

कन्याकुमारी में है चमत्कारी शक्तिपीठ –

इस स्थान को श्रीपद पराई के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर बैठकर भगवान शिव की प्रतीक्षा की थी। यहां पर कुमारी देवी के पैरों के निशान भी हैं, जो ठीक विवेकानंद रॉक मेमोरियल के सामने हैं। कन्याकुमारी में कन्या आश्रम स्थल पर एक शक्तिपीठ भी है, जहां माता सती का पृष्ठ भाग (पीठ) गिरा था। कुछ विद्वान मानते हैं कि यहां माता का ऊर्ध्व दांत गिरा था। इस शक्तिपीठ की शक्ति सर्वाणि और शिव का निमिष कहते हैं। कन्याश्रम को कालिकशराम या कन्याकुमारी शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है। यह शक्तिपीठ एक टापू पर है, जो चारों ओर से जल से घिरा हुआ है। यहां का दृश्य बहुत ही मनोरम है और मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

कन्याकुमारी को लेकर है पौराणिक कथा –

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने असुर वाणासुर को वरदान दिया था कि कुंवारी कन्या के अलावा किसी और के हाथों वध नहीं होगा। राजा भरत के 8 पुत्री और एक पुत्र था और उन्होंने अपने साम्राज्य को 9 बराबर हिस्सों में बांटकर अपनी सभी संतानों को दे दिया था। दक्षिण का यह हिस्सा उनकी पुत्री कुमारी को मिला था। कुमारी बहुत बड़ी शिव भक्त थीं और भगवान शिव से विवाह करना चाहती थीं। विवाह की तैयारियां शुरू होने लग गईं लेकिन नारद मुनि चाहते थे कि कुमारी के हाथों वाणासुर का वध हो जाए। इस वजह से कुमारी और भगवान शिव का विवाह नहीं हो पाया था।

इसलिए स्थान का नाम पड़ा कन्याकुमारी –

कुमारी को देवी शक्ति का अंश माना जाता है और वाणासुर का वध करने के बाद दक्षिण भारत के इस स्थान को कन्याकुमारी कहा जाने लगा। समुद्री तटों पर कुमारी देवी का मंदिर है, जहां देवी पार्वती की कन्या रूप में पूजा की जाती है। इस मंदिर में प्रवेश के लिए पुरुषों को कमर से ऊपर के वस्त्र उतारने पड़ते हैं। विवाह संपन्न ना हो पाने की वजह से शादी के बचे हुए दाल चावल कंकर बन गए और यह कंकर समुद्र तट की रेत में दाल और चावल के आकार में बड़ी मात्रा में देखे जा सकते हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह का इस्तीफा,  कानूनी गलियारों में चर्चा तेज…

BREAKING NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर...

सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाना पड़ा भारी, 66 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर। सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाने, केक काटकर यातायात...

CG HIGH COURT: स्वास्थ्य केंद्र में रातभर रखा गया शव … हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

CG HIGH COURT: बिलासपुर। जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य...