PM Fasal Bima Yojana:छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का पुरस्कार

PM Fasal Bima Yojana: रायपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी और उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का सम्मान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़वासियों और विशेषकर किसानों के लिए गर्व का विषय है। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सक्ती जिलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बेस्ट परफॉर्मिंग जिला घोषित किया गया है। यह सम्मान प्रदेश सरकार की किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्रमाणित करता है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कृषि विभाग और सभी किसानों को बधाई दी है और इसे छत्तीसगढ़ की कृषि समृद्धि की दिशा में एक सकारात्मक संकेत बताया है।