Trending Nowशहर एवं राज्य

रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म सात शुरू, यात्रियों को मिली सहूलियत

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में फुट ओवरब्रिज और सात नंबर प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है। फुट ओवरब्रिज चालू होने में अभी समय है लेकिन सात नंबर प्लेटफार्म को बिना उद्घाटन के शुरू कर दिया गया है।इस पर ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। अब तक यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो और तीन से होकर जाना पड़ रहा था लेकिन अब वे सीधे सात नंबर पर आवाजाही कर रहे है। वर्तमान में दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज है, इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर फूट ओवरब्रिज बनाया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नए प्लेटफार्म नंबर सात शुरू होने से यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिल रही है। इसके साथ ही यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ही यात्री सुविधा बढ़ाने का काम तेज गति से चल रहा है।

दरअसल, रायपुर स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार विकास कार्य करा रहा है। स्टेशन का रि-डिवलपमेंट होना अभी बाकी है। स्टेशन के पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर नए माडल के रूप में इसे भव्य और आकर्षक बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वीआईपी गेट के पास विकास का नया माडल रखा जायेगा। 400 करोड़ की लागत से रायपुर स्टेशन की सूरत बदलेगी। इसका माडल बनकर तैयार है। जल्द ही विकास के कार्य चरणबद्व तरीके से शुरू किए जायेगे। इससे पहले गुढ़ियारी की ओर नया प्लेटफार्म नंबर सात के साथ ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा किया जा चुका है। प्लेटफार्म-सात के प्रवेश द्वार को बेहद खूबसूरत बनाया गया है ताकि गुढ़ियारी की तरफ से आने-जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म एक की तरह सात पर भी सारी सुविधाएं दी जा सके।

एक्सप्रेस-वे से सीधे पहुंच रहे यात्री

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के प्रवेश द्वार से लेकर सारी सुविधाएं यात्रियों को गुढ़ियारी की तरफ भी दी गई है। बड़ी संख्यां में यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए एक्सप्रेस वे से सीधे स्टेशन पहुंच रहे है। वहीं गुढ़ियारी की तरफ से आने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म-एक की तरफ आने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।

रायपुर रेल मंडल वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिवप्रसाद का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर सात पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है।फुट ओवरब्रिज भी बनकर तैयार है,जल्द ही इसे भी शुरू कर दिया जायेगा।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: