अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार सुबह अचानक खिड़की का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इससे वार्ड आया घायल हो गईं हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड की है।
बताया जा रहा है कि, पुरुष सर्जिकल वार्ड में वार्ड आया काम कर रही थीं, तभी खिड़की का प्लास्टर वार्ड आया के सिर पर भरभरा कर गिर गया। इससे आया के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल डॉक्टरों ने आया के सिर पर टाका लगाने के बाद सिटी स्कैन कराने की सलाह दी है।