Trending Nowअन्य समाचार

मीन राशिफल 2022 : प्रेम संबंधों को विवाह के लिए मिलेगी स्वीकृति, करियर भी चमकेगा

आपका यह साल कैसा रहने वाला है. मीन राशि के लोगों को इस साल क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका पूरा साल शुभ रहे. इसके अलावा वो कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप इस साल होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आइए, जानते हैं मीन वार्षिक राशिफल.

(मीन राशिफल), 2022 : इस राशि के लोग सौम्य स्वभाव और नवीन विचारों का सृजन करने में विश्वास रखते हैं. सांसारिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति भी बनी रहती है. आत्मचिंतन और मनन करना भी इनका विशेष स्वभाव है. लेकिन इन्हें बेहतर दोस्त कम ही मिलते हैं. अगर किसी से कोई धोखा मिले तो बहुत जल्दी बात दिल को लगा लेते हैं.

इस साल ग्रह स्थिति अनुकूल बनी रहेगी, अगर लोन या कर्जा लिया हुआ है तो आसानी से चुकता होने की संभावना है. कोई राजकीय कार्य लंबित पड़ा हुआ है, तो उस दिशा में ध्यान देने से आपको सफलता मिलेगी. संबंधियों और दोस्तों के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. अपनी सभी गतिविधियों को पूरा करने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व में भी बेहतरीन परिवर्तन लाने के लिए कोशिश सफल रहेगी. प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे.

बच्चों से संबंधित कुछ समस्याएं जैसे एडमिशन, अध्ययन, करियर संबंधित कुछ ना कुछ परेशानी रहेगी. कानूनी कार्यों में बिल्कुल भी रुचि ना लें, वरना आप के खिलाफ कोई कार्यवाही होने की स्थिति भी बन सकती हैं. किसी नजदीकी व्यक्ति से ही धोखा मिलने पर मानसिक अशांति रह सकती है. विद्यार्थी और युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों और हास परिहास में समय नष्ट ना करके अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहें. अपनी भावनाओं पर काबू रखें.

व्यवसाय में थोड़ी सी सावधानी और समझदारी आपको इस साल सफलता देती रहेगी. किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपकी किस्मत चमक सकती हैं. इसलिए पूरी ऊर्जा और जोश के साथ अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित रहे. लेकिन पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है. टैक्स, लोन आदि से संबंधित पेपर्स कंप्लीट रखें. वरना कोई सरकारी इंक्वायरी होने की भी आशंका है. प्रॉपर्टी, लोहा, कमीशन, ऑयल आदि से जुड़े व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.

लव फोकस- दांपत्य संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी. घर में अनुशासन और शांति बनाए रखने में आप की विशेष भूमिका रहेगी. परिवार में स्त्रियों के बीच कुछ नोकझोंक रह सकती हैं. लेकिन, आपसी तालमेल से समस्याएं हल भी होती जाएंगी. प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति आसानी से मिलना संभव होगा. दोस्तों और संबंधियों के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे.

सावधानियां- स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना जरूरी है, थोड़ी सी लापरवाही आप को और अधिक परेशानी मे डाल देगी. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. हालांकि आपके संतुलित दिनचर्या और खानपान की वजह से ज्यादा परेशानियां नहीं रहेंगी. प्राकृतिक इलाज आपको स्वस्थ बनाएगा.

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है

Share This: