chhattisagrhTrending Now

मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की पलटी पिकअप, हादसे में 25 लोग घायल…

बिलासपुर । जिले में रविवार को माल वाहक पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप पलट गई। जिससे उसमें सवार 9 महिलाएं और 3 बच्चे सहित 25 लोग घायल हो गए। सभी लोग मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 30 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप (छोटा हाथी) में सवार होकर मरहीमाता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर-बेलगहना के बीच रानी बछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक क्रमांक CG15 DY 8312 से टक्कर हो गई।

इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण करीब 20 लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में 9 साल की दीपिका भी शामिल है। वहीं, घायलों में मोहित (24), शिवानी (23), रोहित (35), आदित्य (15), देवेंद्र (15), सतरूपा (45), नेहा (45) और अन्य लोग शामिल हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: