chhattisagrhTrending Now

इस तारीख को होगी अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, जानें पूरी डिटेल्स

दुर्ग। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 21 अगस्त 2024 से दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा में आरंभ किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक आर.के. कुर्रे के अनुसार दुर्ग विकासखण्ड के निवासरत् आवेदकों हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, विकासखण्ड पाटन खेल मैदान सर्किट हाउस के पीछे पाटन और विकासखण्ड धमधा कॉलेज मैदान सिरनाभाठा धमधा में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक उक्त स्थानों में 21 अगस्त 2024 को प्रातः 6 बजे उपस्थित हो सकते हैं। आवेदक को अपने साथ लिखित परीक्षा हेतु जारी प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: