chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल ने बढ़ी हुई फीस वापसी का लिया फैसला ..

CG BREAKING : Chhattisgarh Pharmacy Council decided to refund the increased fees…

रायपुर, 3 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल द्वारा 8 मई 2025 को आयोजित आमसभा में नए पंजीयन और नवीनीकरण सहित अन्य शुल्कों में वृद्धि का निर्णय लिया गया था, जिसे 1 जून 2025 से लागू भी कर दिया गया था। लेकिन फार्मासिस्ट और दवा व्यापारी संगठनों के व्यापक विरोध और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुझावों के बाद अब काउंसिल ने फीस वृद्धि को वापस लेने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

विशेष बैठक में हुआ पुनर्विचार

बढ़ी हुई फीस को लेकर 2 जुलाई 2025 को रायपुर के नवीन विश्राम गृह में फार्मेसी काउंसिल की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने शुल्क वृद्धि पर विस्तार से चर्चा की और सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि –

किसी भी प्रकार की नई फीस वृद्धि लागू नहीं होगी।

केवल कोविड काल में घटाए गए नवीनीकरण शुल्क को 300 रुपए से बढ़ाकर पुनः 500 रुपए किया जाएगा।

1 जून 2025 से अब तक जिन फार्मासिस्टों से बढ़ी हुई फीस ली गई है, उन्हें अतिरिक्त राशि वापस की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने भी जताई थी चिंता

फीस वृद्धि के बाद फार्मासिस्ट समुदाय में असंतोष बढ़ गया था। इस विषय पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने काउंसिल को निर्देशित किया था कि युवाओं और व्यापारी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।

क्या था विवाद?

पूर्व के निर्णय अनुसार –

पंजीयन और नवीनीकरण शुल्क में अचानक वृद्धि कर दी गई थी।

छात्र, युवा फार्मासिस्ट और व्यापारी संगठनों ने इसका विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपे थे और सोशल मीडिया पर भी विरोध जताया था।

अब यह निर्णय फार्मासिस्ट समुदाय के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने पहले ही नई दरों पर शुल्क जमा कर दिए थे।

 

 

Share This: