Trending Nowबिजनेस

Petrol -Diesel Price Rate : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, इन शहरों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा, जानें अपने शहर का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड 1.18 डॉलर (1.39%) बढ़कर 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है

वहीं, पंजाब में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.30 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है. राज्य में डीजल भी 30 पैसे सस्ता हुआ है और 86.66 रुपए पर बिक रहा है।राजस्थान( rajasthan), ओडिशा व झारखंड में ईंधन के दाम हल्का उछाल देखने को मिल रहा है।

सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव

सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: