Trending Nowदेश दुनिया

Petrol-Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव, श्रीलंका व भारत का जानें ताजा अपडेट

Fluctuations in the price of crude oil in the international market, know the latest updates about Sri Lanka and India

डेस्क। भारतीय तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह आज (मंगलवार), 19 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजलकी कीमतें आज लगातार 13वें दिन स्थिर हैं। देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी फेरबदल नहीं हुआ है।

श्रीलंका में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल –

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है। भारतीय कंपनी आईओसी की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी लंका आईओसी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35 फीसदी बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमत में 75 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 35 रुपये का उछाल आया है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में डीजल की कीमत 327 रुपये (श्रीलंकाई रुपया) लीटर और पेट्रोल की कीमत 367 रुपये लीटर हो गई है।

भारत में कब बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम? –

तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया था, जिसके बाद दिल्ली में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80 और 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी होने के साथ पेट्रोल-डीजल अब तक 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जबकि 7 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

मुंबई में 120 रुपये के पार पेट्रोल –

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव –

शहर का नामपेट्रोलडीजल
दिल्ली105.4196.67
मुंबई120.51104.77
कोलकाता115.1299.83
चेन्नई110.85100.94

मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार है। बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नामपेट्रोलडीजल
भोपाल118.07101.09
इंदौर118.26101.29
जयपुर118.03100.92
पटना116.23101.06
लखनऊ105.2596.83
बालाघाट120.48103.32
श्रीगंगानगर123.16105.55
नोएडा105.4797.03

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें –

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: