Petrol and Diesel Price: आज फिर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जानें रेट

Date:

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान पर बने हैं. रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.जानकारी के मुताबिक तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 34 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है. सिर्फ अक्टूबर महीने में पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4:70 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़कर 105.84 रुपये प्रति लीटर और मायानगरी मुंबई में 34 पैसे बढ़कर 111.77 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. वहीं, मुंबई में डीजल 37 पैसे बढ़कर अब 102.52 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का दाम 35 पैसे बढ़कर 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है.

आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल का दाम…

शहर का नाम  पेट्रोल  डीजल 
दिल्ली 105.84 94. 57
मुंबई 111.77 102.52
कोलकाता 106.43 97.68
चेन्नई 103.01 98.92

पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का आज (17 अक्टूबर) लगातार चौथा दिन है. देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. बता दें कि स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं.

हर रोज अपडेट होते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

बता दें, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...