Trending Nowशहर एवं राज्य

लोगों ने खुद माना पंकज के विकास का विजन सड़क-बिजली-पानी नहीं, हर क्षेत्र में नव सृजन

People themselves accepted Pankaj’s vision of development, not roads, electricity and water, but new creation in every field.

रायपुर। मतदान से पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण के विभिन्न कस्बों-गांवों में पहुंचे। हाथ जोड़े उन्होंने घर-घर दस्तक दी। बीते 15 सालों से वे अपने बाबूजी (विधायक सत्यनारायण शर्मा) के साथ इलाके में लोगों के लिए काम कर रहे हैं। अपनी सेवा और समर्पण से वे पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। ऐसे में सभी ने भी खिले हुए चेहरे के साथ पंकज का अभिनंदन किया। लोगों ने बताया, बीते 5 साल में सड़क-बिजली-पानी ही नहीं, हर क्षेत्र में नवसृजन का काम हुआ है। 110 हमर क्लीनिक खोले जाने से इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के खुलने से आज हमारे बच्चों को भी क्वालिटी एजुकेशन मिल रहा है। 5 साल पहले तक हमारे विधानसभा में एक कॉलेज नहीं था। अमलीडीह और माना में इसी साल सरकारी कॉलेज खोले गए हैं। आज हमारे बच्चों को घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा मिल रही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: