लोग समझते रहे अभिनय, इधर रामलीला के दौरान राम वियोग में दशरथ ने त्याग दिए प्राण, दर्शकों के आंखों में थे आंसू

बिजनौर। (UP) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव हसनपुर में रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाने वाले राजेंद्र सिंह ने राम के वियोग में स्टेज पर ही प्राण त्याग दिए थे.
हुआ ये कि राम के वियोग में दशरथ के प्राण त्यागने के बाद पर्दा गिर गया लेकिन दशरथ की भूमिका निभा रहे राजेंद्र सिंह नहीं उठे. सहयोगी कलाकार पर्दा गिरने के बाद भी न उठने पर राजेंद्र सिंह के पास पहुंचे. सहयोगी कलाकारों को पास पहुंचने पर इस बात का एहसास हुआ कि दशरथ की भूमिका निभा रहे राजेंद्र सिंह ने राम के (UP)वन जाने के बाद उनके वियोग में मंच पर ही वास्तव में अपने प्राण त्याग दिए.