ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की नियुक्ति सदन में उठा, मंत्री रविंद्र चौबे ने तीन लोगों की नियुक्तियां का किया ऐलान, डायरेक्टर को शो-कॉज नोेटिस भी होगा जारी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/07/cg.jpg)
रायपुर। ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की नियुक्ति को लेकर आज सवाल सदन में उठा। केशकाल विधायक संतराम नेताम ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के खाली पड़े तीन पदों पर नियुक्ति नहीं होने को लेकर अधिकारियों की नियत पर सवाल उठाये। संतराम नेताम ने आरोप लगाया कि 2017 में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के 348 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के आधार पर 2017 के अगस्त में परीक्षा हुई और फिर अक्टूबर 2017 में परिणाम जारी किया गया।
इस विज्ञापन की नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरू हुई लेकिन जीएडी ने इस नियुक्ति को लेकर नियम ये रखा गया था कि नियुक्ति की वैधता 1 साल रहेगी। नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहले 330 पदों पर भर्ती हुई, लेकिन 18 पद खाली रह गये। बाद में अधिकारियों ने मनमर्जी तरीके से विज्ञापन के एक साल बाद फिर से रिक्त पदों पर भर्ती का आवेदन जारी किया, इसमें 18 पदों पर भर्तियां होनी थी, लेकिन सिर्फ 12 पदों पर ही आवेदक आये, लेकिन 6 पद फिर खाली रह गये।
विज्ञापन के 1 साल के भीतर नियुक्ति के नियम को दरकिनार कर अधिकारियों ने फिर से रिक्त 6 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया, जिसमें 3 पदों पर भर्तियां होगी, लेकिन 3 तीन पदों को लेकर अभी तक भर्ती की प्रक्रिया नहीं की गयी। संतराम नेताम ने कहा कि मेरिट सूची में बाकी बचे 3 पदों के लिए एक दिव्यांग सहित तीन आवेदक दो साल से विभाग के पास भटक रहे हैं लेकिन नियमावली का हवाला देकर उनके लिए नियुक्तियां नहीं निकाली जा रही है।