Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ संजय शुक्ला को हेड ऑफ फारेस्ट बनाया गया…देखिए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ संजय शुक्ला को हेड ऑफ फारेस्ट बनाया गया है। अभी वे वन विभाग के प्रमुख थे मगर हेड ऑफ फारेस्ट नहीं बन पाए थे। इस वजह से उन्हें 225000 का शीर्ष वेतनमान नहीं मिल रहा था। राज्य में इस लेवल के तीन ही पद होते हैं। चीफ सिक्रेट्री, डीजीपी और हेड ऑफ फॉरेस्ट। विभाग के सबसे सीनियर ऑफिसर को यह वेतनमान मिलता है। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के रिटायर होने के बाद 86 बैच में अतुल शुक्ला थे और 87 में संजय शुक्ला। दोनों का रिटायरमेंट भी एक साथ इस साल मई में है। अतुल शुक्ला के चलते हेड ऑफ फारेस्ट की पोस्टिंग अटकी हुई थी। मगर सरकार ने आज संजय शुक्ला को हेड ऑफ फारेस्ट का आदेश जारी कर दिया। हेड ऑफ फारेस्ट बनने के बाद संजय शुक्ला को बधाइयों का तांता लग गया है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: