CG PCC SECRETARY ARRESTED BREAKING : पीसीसी सचिव गिरफ्तार, दिन की दूसरी बड़ी कारवाई से राजनीति में खलबली …

CG PCC SECRETARY ARRESTED BREAKING : PCC Secretary arrested, second big action of the day causes panic in politics…
बिलासपुर। CG PCC SECRETARY ARRESTED BREAKING छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी के छापे के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को सरकंडा थाना पुलिस ने पीसीसी सचिव सिधांशु मिश्रा को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
CG PCC SECRETARY ARRESTED BREAKING कोर्ट में पेश किया गया –
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता सिधांशु मिश्रा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। हालांकि, धोखाधड़ी के इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को लेकर पुलिस अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही है।
CG PCC SECRETARY ARRESTED BREAKING राजनीति में बढ़ी हलचल –
ईडी के छापे और पीसीसी सचिव की गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे साजिश करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा है।