Trending Nowशहर एवं राज्य

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लिखा समाज प्रमुखों को पत्र, आरक्षण के मुद्दे पर सभी समाज को महारैली में शामिल होने का किया आग्रह…

रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी समाज प्रमुखों को लिखा पत्र, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित रैली में शामिल होने का भेजा आमंत्रण। आरक्षण के पक्ष में सभी समाज से मांगा समर्थन। कहा प्रदेश वासियों के हित में कांग्रेस द्वारा 3 जनवरी को निकाली जा रही जन अधिकार महारैली में आप सब आमंत्रित है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित आरक्षण विधेयकों को राज्यपाल से अभी तक मंजूरी नहीं मिलने को लेकर सत्ताधारी दल तीन जनवरी को महारैली आयोजित करेगा।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम-

बता दें कि राज्य सरकार ने एससी एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 76% प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया। इसे विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित किया गया। अब तक राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विधेयक पर दस्तखत नहीं किया है। इस वजह से आरक्षण पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर ही कांग्रेस ने महारैली का ऐलान किया है

Share This: