PCC Chief Deepak Baij big statement: रायपुर। विधायक पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस पर वार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि बौखलाहट नज़र आ रही है. हमारे देश में ट्रंप राज कर रहे हैं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. ये विश्व गुरु रहे नहीं है, उस जगह पर ट्रंप ने कब्जा कर लिया है.
बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस भी संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि ये भारत को ज़िंदा रखने वाले नेताओं को भूल गए. अंबेडकर, अहिल्या बाई होलकर को भूल गए. ये सिर्फ इटली के रानी को याद रखते हैं. सब कुछ कमा कर वहीं देते हैं.
