chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ये लोकल ट्रैन होंगी रद्द, देखें पूरा लिस्ट

रायपुर। टिटलागढ़-सिंगापूर रोड सेक्शन में लांजीगढ़ रोड-आम्बोदला-दहीखाेलके बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 15 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ ट्रेनों को रद्द और देर से चलाने का आदेश जारी किया है।जो इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाड़ी –

01. 15 से 24 अप्रैल, तक रायपुर से चलने वाली 08527/28 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 15 से 24 अप्रैल तक 08275 रायपुर-जुनागड़- रोड़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

04. 16 से 25 अप्रैल, तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

देर से चलाने वाली गाडियां:-

05. 15 एवं 18 अप्रैल 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

06. 22 अप्रैल, को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: