यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छत्तीसगढ़ पहुंची अग्निपथ योजना की आंच, 4 पैसेंजर और 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द !

Date:

Agneepath scheme reached Chhattisgarh, 4 passenger and 14 express trains canceled!

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने जहां सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध के चलते बिलासपुर जोन की तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया है। वहीं, दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन के विस्तार के नाम पर चार मेमू लोकल व 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 20 से 22 जून तक कैंसिल रहेगी। वहीं, कुछ गाड़ियों को बीच रास्ते में समाप्त कर दी जाएगी।

सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध के चलते रेलवे बोर्ड को देश भर में ट्रेनें कैंसिल करना पड़ा है। स्टूडेंट आंदोलन बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हो रहा है और वहां इसका असर ज्यादा है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे स्टूडेंट आंदोलन के प्रभाव के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली तीन ट्रेनों को 18 जून को कैंसिल कर दिया गया है। इसके तहत 17 जून बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस और गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। इसी तरह 18 जून दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन के काम के चलते कई गाड़ियों को 20 से 22 जून तक कैंसिल कर दिया है।

रदद होने वाली गाड़ियां –

20 एवं 21 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 एवं 21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 जून को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 जून को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23 जून को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21, 22 एवं 23 जून इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां –

20 एवं 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

20 एवं 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।

20 एवं 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।

21 एवं 22 जून को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related