chhattisagrhTrending Now

देवी दर्शन के लिए जा रहे यात्री बस का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में 18 लोग हुए घायल

रायपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ जा रही पिकअप अनूपपुर के पासा हादसे का शिकार हो गई। लोग छत्तीसगढ़ में कुदरगढ़ी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। कोतमा थाना क्षेत्र के पैरुचुआ के पास पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 25 यात्रियों में 18 लोग हुए घायल है। 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल अनूपपुर किया रेफर किया गया है। जहां घायलों का उपचार जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Share This: