PM MODI TEA PARTY : संसद सत्र के बाद ‘चाय पर सियासत’, सत्ता-विपक्ष एक मंच पर

Date:

PM MODI TEA PARTY : After the Parliament session, ‘Politics over Tea’, ruling and opposition parties on one platform

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को संपन्न होने के बाद संसद परिसर में एक अलग ही राजनीतिक तस्वीर देखने को मिली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम सांसद एक साथ नजर आए।

सत्र की समाप्ति के बाद संसद के कामकाज और कार्यवाही को लेकर चाय पर अनौपचारिक चर्चा हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सत्ता और विपक्ष के कई दिग्गज नेता एक ही मंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

इस चाय चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, ललन सिंह, किरण रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल के साथ एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय और धर्मेंद्र यादव, डीएमके सांसद ए राजा सहित कई दलों के फ्लोर लीडर शामिल रहे।

दरअसल, संसद सत्र के समापन पर प्रधानमंत्री द्वारा चाय पार्टी आयोजित करने की एक परंपरा रही है, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाता है। इसे संसदीय लोकतंत्र में संवाद, सहयोग और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।

गौरतलब है कि पिछले मॉनसून सत्र के बाद हुई चाय पार्टी में केवल सत्ताधारी गठबंधन के नेता ही शामिल हुए थे। उस वक्त कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया था। ऐसे में शीतकालीन सत्र के बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं का एक साथ चाय पर चर्चा करना राजनीतिक हलकों में सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related