Parliament Winter Session: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह चाहते हैं कि वो संसद के सर्दी वाले सेशन में जा पाएं, इसलिए उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से कहा है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आने दिया जाए. उनका कहना है कि जेल में रहने की वजह से वो अपने इलाके के लोगों की बात संसद तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने कोर्ट से कहा है कि वो अपने इलाके के लोगों की आवाज बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र तभी सही से काम करता है, जब जनता का चुना हुआ नेता सदन में जाकर उनकी परेशानियां बताए. इसलिए वो चाहते हैं कि उन्हें आने वाले सर्दी के सेशन में शामिल होने दिया जाए.
अमृतपाल सिंह अभी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. उन्होंने NSA की धारा 15 के तहत छुट्टी मांगी है, जिसके हिसाब से कुछ खास हालातों में कैदी को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है. सरकार चाहे तो कुछ शर्तों के साथ या बिना शर्तों के भी रिहाई दे सकती है, और ज़रूरत पड़ने पर वापस भी बुला सकती है.
बता दें कि संसद का सर्दी वाला सेशन 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इससे पहले, मानसून सेशन में आतंकवादी हमले और एसआईआर जैसे मुद्दों पर खूब बहस हुई थी. लोकसभा में 120 घंटों में से सिर्फ 37 घंटे ही काम हो पाया, जबकि राज्यसभा में 41 घंटे 15 मिनट तक काम हुआ था.
