Parliament Monsoon Session 2025: कल से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, नई दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग

Parliament Monsoon Session 2025: नई दिल्ली। कल यानी 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी पार्टियों की बैठक (All Party Meeting) बुलाई है। संसद का आगामी सत्र 21 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को संसद की बैठक नहीं होगी। मानसून सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। सत्र शुरू होने से पहले आज राजधानी में सभी पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें कई पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में कौन-कौन रहा शामिल?
Parliament Monsoon Session 2025: इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरण रिजिजू समेत समेत कांग्रेस सांसद सुरेश, जयराम रमेश, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद रवि किशन समेत समाजवादी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, जेडीयू, एआईएडीएमके, सीपीआई(एम) और डीएमके के नेता भी शामिल रहे।
मानसून सत्र में क्या होंगे विपक्ष के मुद्दे?
Parliament Monsoon Session 2025: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले और 7 मई को लॉन्च हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला संसद सत्र है। इसके अलावा बिहार में वोटर लिस्ट में सुधार और वक्फ बिल भी बड़े मुद्दे बने हुए हैं। विपक्ष इन सभी मुद्दों को सदन के पटल पर उठाने की योजना बना रहा है।