Parliament Budget Session : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी का बयान, आज मै बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता थ
Parliament Budget Session : बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी सदन में मौजूद है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत की. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना. वे पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। हमने ये किया, हमने ये किया हमने वो किया. मैं संसद में बैठकर उन्हें सुन रहा था, मैं सिर्फ उसके खिलाफ जो उन्होंने बोला। आज मैं वो बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था.
मेक इन इंडिया फेल- राहुल गांधी
विपक्ष के नेता राहुल ने आगे कहा- देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है. इसलिए जो कुछ होना चाहिए उनके लिए होना चाहिए। मेक इन इंडिया प्रोडक्ट लेकर आए, ये अच्छा आइडिया है. लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ.
‘बांग्लादेश बन रहा पश्चिम बंगाल…’, सरस्वती पूजा को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के केंद्रीय मंत्री? बंगाल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
हम चीन को टैक्स चुका रहे- नेता प्रतिपक्ष
उन्होंने कहा, देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट आई. भारत को उत्पादन पर जोर देने की जरूरत है. राहुल गांधी ने मोबाइल का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में मोबाइल सिर्फ असेंबल हो रहे हैं और हम चीन को टैक्स चुका रहे हैं.