Trending Nowशहर एवं राज्य

PARIS PARAOLYMPIC 2024 : रुबीना फ्रांसिस ने जीता कांस्य, भारत को मिला 5वां पदक

PARIS PARAOLYMPIC 2024: Rubina Francis wins bronze, India gets 5th medal

नई दिल्ली। पेरिस में चल रहे हैं पैरालंपिक खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रदर्शन शानदार चल रहा है इसके साथ ही भारत के हिस्से में आज पांचवा पदक भी शामिल हो गया है। जहां पर भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है।

फाइनल के लिए किया था क्वालीफाई –

आपको पता चलें कि, इससे पहले आज शनिवार को रुबीना ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में छठे नंबर पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

इस खिलाड़ियों ने जीते पदक –

आपको बताते चलें कि, शुक्रवार को भारत ने 4 मेडल जीते थे। विमेंस शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया था। विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Share This: