Trending Nowखेल खबर

Paris Olympics Day11 Updates: नीरज चोपड़ा का शानदार थ्रो, फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024 Day 11 Updates:  पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन आज यानी 6 अगस्त को हैं। भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। 11वें दिन भारत के कई खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-B में मौजूद नीरज ने 89.34 मीटर की दूरी के साथ फाइनल में जगह बनाई है बता दें कि इस स्पर्धा में फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क निर्धारित था।

वहीं नीरज ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। अगर वह मौजूदा पेरिस खेलों में भी पदक जीतने में सफल हो पाते हैं, तो 2 ओलंपिक पदक वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक भारत की ओर से नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ने 2-2 ओलंपिक पदक जीते हुए हैं।

Share This: