Trending Nowखेल खबरदेश दुनिया

Paris Olympics 2024 : विराट कोहली ने पेरिस ओलंपिक्‍ में हिस्‍सा लेने जा रहे भारतीय एथलीट्स के लिए शेयर की खास वीडियो

Paris Olympics 2024 : क्रिकेटर विराट कोहली ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में हिस्‍सा लेने जा रहे भारतीय एथलीट्स के लिए विशेष संदेश दिया है। बता दें कि 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक्‍स का आगाज होगा और 11 अगस्‍त को इसका समापन समारोह होगा। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक वीडियो शेयर करके भारतीय एथलीट्स को ओलंपिक्‍स के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने इस दौरान भारत के इतने सालों में उभरने और विभिन्‍न इंडस्‍ट्री की सफलता को समझाया। उन्‍होंने साथ ही कहा कि उत्‍साह और घबराहट साथ चलेगी, लेकिन देशवासियों को एथलीट्स का पूरा समर्थन करना होगा।

वीडियो में कही ये बात

Paris Olympics 2024 : कोहली ने वीडियो शेयर में कहा, ”इंडिया, भारत, हिंदुस्‍तान। एक समय था जब दुनिया सिर्फ भारत को सिर्फ सपेरे और हाथियों की जमीन के रूप में समझती थी। समय बीता और यह धारणा बदली। आज हम दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाने जाते हैं। वैश्विक तकनीकी शक्ति हैं। हम क्रिकेट, बॉलीवुड, स्‍टार्ट-अप यूनिकॉर्न और दुनिया की सबसे बढ़ती आर्थिक व्‍यवस्‍था के लिए जाने जाते हैं।”

एथलीट्स के लिए कोहली का संदेश

Paris Olympics 2024 : कोहली ने आगे कहा, ”इस महान देश के लिए अगली बड़ी चीज क्‍या है? बहरहाल, वहां ज्‍यादा गोल्‍ड, ज्‍यादा सिल्‍वर और ज्‍यादा ब्रॉन्‍ज होंगे। हमारे भाई और बहन पेरिस जाएंगे और मेडल्‍स के लिए भूखे होंगे। हम में से करोड़ो लोग उन्‍हें देखेंगे तो घबराएंगे और उत्‍साहित होंगे क्‍योंकि हमारे एथलीट्स अपने पैर ट्रैक एंड फील्‍ड व कोट्स और चीजों पर जमाएंगे।”

Paris Olympics 2024 : भारतीय स्‍टार क्रिकेटर ने आगे कहा, ”प्रत्‍येक पड़ोसी, भारत के हर कोने से आपको भारत, भारत, भारत की गूंज सुनाई देगी। जब वे गर्व के साथ तिरंगे को लहराने के दृढ़ संकल्प के साथ मंच के करीब आ रहे हैं तो उनके चेहरों को याद करने में मेरे साथ जुड़े।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: