Paris Olympics 2024 : कुश्ती में अमन सहरावत की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, महज कुछ समय में होगा मैच
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय पहलवान अमन सहरावत 57 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को हरा दिया. अमन सहरावत ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में व्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से हराया. हालांकि, भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को यूएसए की हेलेन लुसी मैरोयूलिस से हार का सामना करना पड़ा है.
अमन का शानदार प्रदर्शन
Paris Olympics 2024 : भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर मैसेडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन मुकाबले के दौरान काफी फुर्तीले दिखे. उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर टेक्नीकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की.
आज शाम 4:20 बजे होगा मैच
पहले राउंड में 29 साल के इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के ‘आल ऑउट’ आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए मेडिकल टीम की हेल्प लेनी पड़ी. भारत के युवा पहलवान ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी. अमन ने ‘टेकडाउन’ करके दो और अंक जुटाए और 10-0 से बढ़त बना ली, जबकि मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे. अमन का क्वार्टर फाइनल मैच आज शाम 4:20 बजे होगा. उनका मुकाबला जेलिमखान अबकारोव से है. अगर इस मुकाबले में वह जीत दर्ज करते हैं तो आज ही उनका सेमीफाइनल मुकाबला भी होगा, जो रात 9:45 बजे शुरू होगा.