PARIKSHA PE CHARCHA : Pariksha Pe Charcha 2026 begins, a chance to ask questions directly to PM Modi
रायपुर, 13 दिसंबर 2025। परीक्षा के तनाव से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। परीक्षा पे चर्चा 2026 की शुरुआत हो चुकी है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास इंटरैक्टिव मंच है, जहां विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा से जुड़े तनाव, तैयारी और अनुभवों पर खुलकर बात कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, परीक्षा पे चर्चा का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा। इसके लिए MyGov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, साथ ही शिक्षक और अभिभावक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन और प्रश्न अपलोड करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2026 तय की गई है।
इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देशभर से चुने गए विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें परीक्षा के तनाव से उबरने के टिप्स देंगे। साथ ही शिक्षक और माता-पिता से भी संवाद करेंगे, ताकि बच्चों को बेहतर माहौल और सही मार्गदर्शन मिल सके।
प्रतिभागी अपने सवाल अधिकतम 500 शब्दों में तैयार कर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण को देश और विदेशों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कार्यक्रम की लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि यह छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा को लेकर सकारात्मक सोच बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
