Param Sundari Trailer Release: Param Sundari का ट्रेलर हुआ रिलीज, Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की केमिस्ट्री देखकर हो जाएंगे हैरान …

Param Sundari Trailer Release: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में नॉर्थ और साउथ का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है. मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर काफी मजेदार है.
बता दें कि ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने केरल की ‘सुंदरी’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने दिल्ली के ‘परम’ का किरदार निभाया है. 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर में जान्हवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.
कैसे शुरू होती है कहानी
इस ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ-जान्हवी से होती है, दोनों एक चर्च दिखाई देते हैं. चर्च में परम यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा सुंदरी यानी जान्हवी कपूर के साथ फ्लट करते हुए हुए नजर आते हैं. इसके बाद कहानी में नार्थ इंडिया से आया परम केरल पहुंचता है और यहां पर वह सुंदरी व उसके परिवार के घर में ठहरता है. ट्रेलर में दोनों के बीच काफी नोकझोक देखने को मिल रही है. समय के साथ दोनों के बीच प्यार हो जाता है, लेकिन फिर दोनों के बीच कोई गलतफहमी हो जाती है, जिसकी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं. दोनों के बीच गलतफहमी क्यों हुई इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा.
बता दें कि ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेलर में अंत काफी मजेदार तरीके से हुआ है. ट्रेलर के अंत में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, यश और मोहनलाल की नकल करके सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और मनजोत सिंह को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं का फर्क समझाती हैं. फिल्म के साउथ इंडिया की खूबसूरती को काफी अच्छी तरह से दिखाया गया है. इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है