
Pankaj is getting support from all the communities wherever he goes, people themselves are telling about his achievements.
घर में शिवजी, फिर विधानसभा में जगह-जगह गौरा-गौरी की पूजा
रायपुर। रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी पंकज शर्मा की जनसंपर्क यात्रा को लोगों से भारी समर्थन मिल रहा है। पंकज जहां जा रहे हैं, लोग उन्हें अपनी आंखों का तारा बनाकर जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। इसका बड़ा कारण है विधानसभा में बीते 5 सालों में हुए विकास कार्य। पंकज अपनी उपलब्धियां बता पाएं, इससे पहले लोग ही उन्हें रोड, नाली, लाइटनिंग और समाजों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को पंकज ने अपने घर में शिवजी की पूजा कर जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की। सबसे पहले वे सेजबहार गए। यहां लोगों के साथ मिलकर उन्होंने गौरा-गौरी की पूजा की। साहू समाज के प्रतिनिधि और सदस्य भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद थे। समाज ने भवन निर्माण के लिए जमीन दिलाने की मांग की थी। पंकज ने उन्हें बताया कि कांदुल में उनके लिए 5 एकड़ जमीन स्वीकृत हो चुकी है। कागजी प्रक्रियाएं भी लगभग पूरी हो गई हैं। आचार संहिता खत्म होने के बाद जमीन समाज को हैंडओवर कर दी जाएगी। इसके बाद गोंड़ आदिवासी समाज के सदस्यों ने भी उनसे मुलाकात की।
जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए समाज नेविश्वास दिलाया कि उनका वोट पक्का है। यहां से व काठाडीह में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। समर्थन मूल्य, बोनस के लिए किसानों ने यहां पंकज और कांग्रेस सरकार को आभार दिया। पंकज ने बताया कि फिर से हमारी सरकार बनती है तो आपको प्रति क्विंटल धान पर 3200 रुपए समर्थन मूल्य मिलेगा। इतना सुनना था कि उत्साह से गदगद किसानों से तालियां बजाकर अपना समर्थन जताया। यहां से पंकज ग्रीन सिटी और अग्रोहा कॉलोनी गए। उनके इंतजार में लोग यहां पहले ही बाहर निकलकर खड़े थे। पंकज ने एक-एक सदस्य से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर दीपावली और गौरा-गौरी पूजा की शुभकामनाएं दी। अग्रोहा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आपको अपनी समस्या बताने के महज एक हफ्तों के भीतर कॉलोनी के लिए नई सड़क तैयार हो गई। इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिली है। पंकज ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह अपने विधानसभा में रहने वाले परिवारजनों की सेवा करते रहना चाहते हैं। यहां भी लोगों ने उन्हें ही जिताने की बात कहते हुए आगे के लिए रवाना किया।
माताओं-बहनों को दिवाली गिफ्ट- न फॉर्म भरें न लाइन लगें, 15 हजार सीधे खाते में जनसंपर्क यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी पंकज से मिलने पहुंची थीं। पंकज ने दिवाली तोहफे के तौर पर प्रदेश सभी महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपए देने की बात कही। उन्होंने बताया, कांग्रेस की सरकार फिर से बनती है तो प्रदेश में हम छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की सभी युवतियों और महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए न तो फॉर्म भरने की जरूरत होगी। न ही कहीं लाइन लगने की जरूरत पड़ेगी। रकम सीधे बैंक खातों में डाली जाएगी। इस योजना को लॉन्च करने के पीछे बड़ा उद्देश्य छत्तीसगढ़ से गरीबी के अभिशाप को मिटाना है और हर परिवार को संपन्न बनाना है।