Trending Nowशहर एवं राज्य

राजभवन के पास कार में आग लगने से मचा हड़कंप

रायपुर। सिविल लाइंस थाना इलाके में राजभवन के पास 23 जनवरी की रात सरकारी कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की जानकारी सामने आई है। घटना के वक्त कार में ड्राइवर भी मौजूद था। कार से धुंआ उठते देख चालक कार से नीचे उतरा और बोनट खोला,तो लपटे उठने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। कार क्रमांक सीजी 02-7758 विकास भवन में अटैच है। चालक डीजल डलवाने निकला था,बीच में रुकने के दौरान कार से धुंआ उठता देख चालक नीचे उतर कर बोनेट चेक किया तो आग लग चुकी थी। घटना में कार को काफी नुकसान हुआ है।

Share This: