भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर की रहस्यमय तरीके से मौत

Date:

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी मोइज अब्बास को दक्षिणी वजीरिस्तान में मार दिया गया है। मोइज अब्बास वही पाकिस्तानी अधिकारी हैं, जिन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था। अभिनंदन का लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया था, जब वे पाकिस्तान के फाइटर जेट की घुसपैठ का जवाब दे रहे थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। पाकिस्तानी मीडिया ने मोइज अब्बास की मौत की जानकारी दी है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेजर मोइज अब्बास सोमवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ झड़प में मारे गए हैं। दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा खुर्रम में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर टीटीपी ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों की मौत हुई, जिसमें मेजर मोइज अब्बास की भी मौत हुई है।

कौन थे मोइज अब्बास?
फरवरी 2019 में मोइज अब्बास का नाम चर्चा में आया था, जब ये दावा किया गया कि भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाले वे पहले पाकिस्तानी अधिकारी थे। मोइज अब्बास ने बाद में कई इंटरव्यू भी दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनंदन के साथ किन परिस्थितियों में उनका सामना हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट और न्यूज चैनल ने मोइज अब्बास की मौत की सूचना दी है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को मोइज अब्बास की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, इसमें अभिनंदन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है।

पाकिस्तानी सेना चला रही अभियान
अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने एक बयान में बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्ट पर अभियान चलाया गया। पाकिस्तानी सेना ने इसे भारत प्रायोजित आतंकवाद बताया है। हालांकि, ये बात दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने किस तरह तालिबान को संरक्षण प्रदान किया था, लेकिन उसी तालिबान की पाकिस्तानी शाखा ने आज पाकिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related