PAKISTAN TALIBAN TENSION : Shahbaz Sharif forced to negotiate with Taliban, held India responsible for the attacks
इस्लामाबाद, 17 अक्टूबर 2025। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अफगान सीमा और देश के अंदर लगातार बढ़ते संकट का सामना करना पड़ रहा है। तालिबान और उनके लड़ाकों के लगातार हमलों के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान के सामने गंभीर दबाव में है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान तालिबान के साथ उचित शर्तों पर बातचीत करने के लिए तैयार है और दोनों पक्षों ने 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति जताई है।
शहबाज ने पाक पर हो रहे हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये हमले भारत के कहने पर किए गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से शांति की दिशा में प्रयास जारी रखने का भरोसा दिलाया। इस बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की हवाई कार्रवाई का करारा जवाब दिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में तालिबान के लड़ाके पाक सैनिकों पर नियंत्रण दिखाते नजर आए, जबकि पाक सेना कई चेक पोस्ट छोड़कर पीछे हट गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के लिए यह दौर बेहद चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि न केवल सीमा पर संघर्ष बढ़ा है, बल्कि देश के आंतरिक स्थायित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। शहबाज की सरकार अब तालिबान के साथ स्थायी संघर्ष विराम की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए दबाव में है।