PAKISTAN ECONOMY CRASH : Pakistan shaken by India’s strong response, stock market crashes – Pakistani rupee falls to 370 against the dollar
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। PAKISTAN ECONOMY CRASH 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त फैसलों का असर अब सीधे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, वहीं पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 370 रुपये तक लुढ़क गया।
PAKISTAN ECONOMY CRASH विशेषज्ञों के अनुसार, भारत द्वारा सिंधु जल संधि की समीक्षा, एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी और व्यापारिक संबंधों को तोड़ने जैसे कड़े कदमों से पाकिस्तान में आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी निवेश की चिंता बढ़ गई है।
PAKISTAN ECONOMY CRASH कराची स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में आज दोपहर तक 6% से अधिक की गिरावट आई, जो पिछले एक साल में सबसे बड़ा गिराव बताया जा रहा है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में पाकिस्तानी रुपये की ऐतिहासिक गिरावट ने आम लोगों की खरीदारी क्षमता को और कमजोर कर दिया है।
PAKISTAN ECONOMY CRASH विश्लेषकों का कहना है कि अगर भारत अपने फैसलों पर अडिग रहा, तो आने वाले दिनों में पाकिस्तान की आर्थिक हालत और भी बदतर हो सकती है। पाकिस्तानी सरकार के पास विदेशी मुद्रा भंडार पहले से ही संकट में है और अब उसे आर्थिक मोर्चे पर चौतरफा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।