Trending Nowशहर एवं राज्य

PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT : पूरी दुनिया हमें देख रही है…, PAK मंत्री के ‘डर्टी वर्क’ कबूलनामे पर अमेरिका का गोलमोल जवाब

PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT : The whole world is watching us…, America’s vague reply to PAK minister’s ‘dirty work’ confession

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक इंटरव्यू ने अंतरराष्ट्रीय हलकों में बवाल खड़ा कर दिया है। स्काई न्यूज से बातचीत में आसिफ ने कबूल किया कि पाकिस्तान पिछले 30 वर्षों से अमेरिका के लिए “गंदा काम” करता आ रहा है। इस बयान के बाद पाकिस्तान और अमेरिका दोनों की किरकिरी हो रही है।

PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT जब अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से इस बयान पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे और क्षेत्र की घटनाओं पर अमेरिका नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सभी पक्षों से समाधान निकालने का आग्रह करता है, लेकिन इस पर उनके पास कोई और टिप्पणी नहीं है।

PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT इससे पहले, ख्वाजा आसिफ ने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान के अतीत में लिंक होने की बात भी स्वीकारी। उन्होंने दावा किया कि लश्कर अब खत्म हो चुका है। साथ ही, भारत के साथ संभावित युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को कोई खतरा हुआ तो देश अपने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटेगा।

PAKISTAN DIRTY WORK STATEMENT आसिफ ने कहा, “अगर युद्ध हुआ, तो हम मानसिक रूप से तैयार हैं। अगली दो से चार दिनों में युद्ध की संभावना को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन अभी भी इससे बचा जा सकता है।”

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: