PAHALGAM TERROR ATTACK : पहलगाम में आतंक का असर, फ्लाइट-ट्रेन टिकट कैंसल, घाटी से लौट रहे पर्यटक

PAHALGAM TERROR ATTACK : Impact of terror in Pahalgam, flight-train tickets cancelled, tourists returning from the valley
रायपुर। PAHALGAM TERROR ATTACK जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से कश्मीर घाटी में खौफ का माहौल है। देशभर से लोग अपनी फ्लाइट और ट्रेन टिकट कैंसिल करा रहे हैं। कई राज्यों के पर्यटक, जो पहले से कश्मीर पहुंच चुके हैं, अब किसी भी तरह से वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि पर्यटन से गुलजार रहने वाली घाटी में अब सन्नाटा पसरा हुआ है।
पर्यटन की रफ्तार थमी, होटल खाली होने लगे
PAHALGAM TERROR ATTACK पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर जैसे प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशनों में अब होटल खाली होने लगे हैं। टूर और ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि बड़ी संख्या में बुकिंग्स कैंसिल की जा रही हैं। कई पर्यटक तो होटल का किराया और फ्लाइट कैंसिलेशन चार्ज तक गंवाकर वापस लौटने का फैसला कर चुके हैं।
जिनके पास टिकट नहीं, वे सड़क मार्ग से निकलने की कोशिश में
PAHALGAM TERROR ATTACK जो लोग पहले से घाटी में मौजूद हैं और जिनके पास तत्काल वापसी के टिकट नहीं हैं, वे टैक्सी और प्राइवेट गाड़ियों से श्रीनगर एयरपोर्ट या जम्मू स्टेशन की ओर रवाना हो रहे हैं। कुछ लोगों ने साझा गाड़ियाँ किराए पर लेकर निकलने की व्यवस्था की है।
पर्यटकों में डर, स्थानीय व्यवसायियों में चिंता
PAHALGAM TERROR ATTACK घाटी में काम करने वाले लोकल गाइड्स, होटल व्यवसायी, टैक्सी ड्राइवर और रेस्तरां संचालकों का कहना है कि एक ही दिन में उनका सारा कामकाज ठप हो गया है। पर्यटकों के लौटने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है। कई व्यवसायियों का कहना है कि उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों में कमाई के लिए महीनों से तैयारी की थी, लेकिन अब नुकसान की भरपाई मुश्किल लग रही है।
ट्रैवल एजेंट्स बोले – लगातार कैंसिल हो रही हैं बुकिंग्स
देश के कई हिस्सों से ट्रैवल एजेंट्स ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पिछले 24 घंटों में 70-80% बुकिंग्स कैंसिल की गई हैं। लोगों में इतना डर है कि जून और जुलाई की बुकिंग्स तक लोग कैंसिल कराने लगे हैं।
सरकार की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
PAHALGAM TERROR ATTACK इस बीच प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी पर्यटन स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। हालांकि, लोग इस अपील के बावजूद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और जल्द से जल्द घाटी से बाहर निकलना चाहते हैं।